स्वार्थी
स्वार्थी इंसान की पहचान स्वार्थी, आज के मोडन जमाने मे हमे सबसे जादा स्वार्थी लोग ही मिलते हैं। स्वार्थी लोग हमे कभी बिना मतलब के याद नहीं करेंगे। जब हम स्वार्थी लोगो को आपने काम के लिए याद करेंगे तो वो हमारी मदद करने की कभी नही सोचेंगे और उल्टा हमे कुछ ज्ञान पेल के चले जायेंगे। स्वार्थी लोग बहुत चालाक और घमंडी होते हैं जब वो कभी भी मुश्केली मे होंगा तो इतने दयालु स्वभाव से बात करेगा कि हमे उसपे तरस आने लगेगा, और हम उसे कोई भी काम के लिए मना करेंगे तो वो सारे जगह पे हमारे बारे में इतना भला बुरा बोलेगा की मत पूछो बात। स्वार्थी लोग अपना काम करवाने या कोई भी बात के लिए कोई भी गिरिहुई हरकत करेगा और लोगो को भी आपस में भिड़वाएगा। स्वार्थी लोग हमेशा ऐसा ही सोचता है कि हम आगे जाए या न जाए लेकिन और कोई आगे नहीं जाना चाहिए। स्वार्थी लोग हमेशा कोई भले इंसान आगे जाता है तो उसके प्रति उसे रोष होता है, वो कभी नही चाहता कि हमशे आगे कोई जाय। आज कल के समय में सबसे ज्यादा स्वार्थ राजकरण में देखने मिलता है। वो लोग चुनाव के टाइम...